उदयपुर, 21 फरवरी। आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान व नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में बडगांव ब्लॉक के मदार गाँव में आयोजित सब्जियों की नर्सरी व खेती के दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक शशिकमल शर्मा के आतिथ्य में हुआ। सभी प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट व् टूलकिट प्रदान किये। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदेश्य के बारे में जानकारी देकर सभी से प्रशिक्षण कार्यक्रम का फीडबैक भी प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान एवं नाबार्ड के द्वारा आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान किया जा रहा है। इस समापन कार्यक्रम में आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान से शरद माथुर, महिपाल सिंह व पंकज शर्मा की भी भागीदारी रही।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
