भीलवाडा, 08 फरवरी। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बुधवार को जिला कारागृह की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्येष्ठा मैत्रेयी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मलाल जाट के नेतृत्व में वृत्ताधिकारी शहर श्री नरेन्द्र दायमा, तहसीलदार श्री हरेन्द्र सिंह, थानाधिकारी श्री सुरेश सिंह एवं जेल अधीक्षक श्री भैरू सिंह राठौड़, कारापाल श्री नवल किशोर शर्मा, उप कारापाल श्रीमती स्वीटी स्टेला की मौजूदगी व निर्देशन में पुलिस जाब्ता, जेल व आरएसी स्टाफ द्वारा कारागृह की सघन तलाशी ली गई। तलाशी में किसी भी प्रकार की निषिद्ध सामग्री/वस्तु बरामद नही हुई तथा बुधवार को अधीनस्थ उप कारागृह गंगापुर, शाहपुर एवं जहाजपुर में भी स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा तलाशी ली गई, जिसमें भी कोई निषिद्ध सामग्री प्राप्त नही हुई।
पुलिस प्रशासन ने ली जिला कारागृह की तलाशी
