उदयपुर, 01 फरवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा जनजाति उपयोजना क्षेत्र में वर्ष 2022 में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ठ परिणाम देने वाने विद्यार्थियों व सरकारी सेवा में चयनित जनजाति अभ्यर्थियों को सम्मानित करने के लिए जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह योजना में ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित किये गये है। टीआरआई निदेशक अंजलि राजोरिया ने बताया कि योजना की विस्तृत जानकारी के साथ अन्य दिशा निर्देश व आवेदन करने का लिंक विभागीय वेबसाइट टीएडी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। इस संबंध में जानकारी टीआरआई डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर भी देखी जा सकती है। निदेशक ने जनजाति प्रतिभाओं से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत गठित सलाहकार बोर्ड में दो सामाजिक महिला कार्यकर्ता का मनोनयन
उदयपुर, 01 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के अंतर्गत गठित सलाहकार बोर्ड में दो महिला सामाजिक कार्यकर्ता का वर्णन किया गया है
जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेशानुसार राहडा फाउंडेशन की संस्थापिक श्रीमती अर्चना सिंह चारण और श्री कृष्णा कल्याण संस्थान की संस्थापिका श्रीमती माया सालवी को इस सलाहकार बोर्ड में सदस्य मनोनीत किया गया है। यह दोनों सदस्य दहेज प्रतिषेध अधिकारी की कार्यक्षमता और प्रक्रिया को बढ़ाने, सलाह और निर्धारण के उद्देश्य से संबंधित मामलों में उचित सहयोग प्रदान करेंगे।
इंटेक स्कंध की ओर से खाना-खजाना विषयक वृहद् प्रतियोगिता संपन्न
उदयपुर, 01 फरवरी। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फोर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज (इंटेक) के हेरिटेज एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन सर्विस (एचइसीएस) डिवीजन की ओर से पूरे देश में निबंध व चित्र कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल भूपालपुरा में किया गया, जिसमे तेरह विद्यालयों के सातवीं कक्षा से नौवीं के 117 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगता के प्रारंभ में विद्यालय प्राचार्या पूनम राठौड़ ने गृह विज्ञान महाविद्यालय की प्रोफेसर गायत्री तिवारी, इंटेक संयोजक ललित पांडेय, सहसंयोजक गौरव सिंधवी का स्वागत किया। चेयरपर्सन अलका शर्मा ने प्रतियोगिता के विषय पर प्रकाश डाला। प्रो. गायत्री तिवारी ने प्रतिभागियों को खाना शब्द की व्याख्या करते हुए बताया कि खाना पकाना और उसको ग्रहण करने के लिए परोसना तथा उसको ग्रहण करना एक पवित्र क्रिया है और उसका प्रभाव उसी के अनुरूप हमारे मन- मस्तिष्क पर होता है।
इसके पश्चात् प्रतिभागियों ने डेढ़ घंटे की अवधि में भोजन के विभिन्न पक्षों भोज्य सामग्री चयन, बनाने की विधि तथा तत्संबंधी पकाने के पात्रों को अपनी भावनाओं के अनुरूप उकेरा और फिर आधा घंटे की अवधि में उस पर आलेख भी लिखा। संयोजक ललित पांडेय ने बताया कि इसमें भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाणपत्र दिए जाएंगा तथा राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन पश्चात् 100 क्षेत्रीय विजेता और 10 राष्ट्रीय विजेता घोषित किए जाएंगे और सभी विजेताओं को पुरस्कार और ट्राफी भी प्रदान की जाएंगी। इंटेक के सहसंयोजक गौरव सिंघवी ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आज
उदयपुर, 01 फरवरी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार 2 फरवरी को जिले में सभी ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र में प्रातः 11 बजे से ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि इन शिविरों में ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी, कर्मचारी यथा ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, पीएचईडी, विद्युत, निर्माण, जल संसाधन व चिकित्सा विभाग के पंचायत स्तरीय कार्मिक भाग लेकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इन शिविरों में पेयजल विद्युत स्वास्थ्य, नाली, सफाई, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा आदि से जुड़ी हुई समस्याओं को जनसुनवाई में प्राथमिकता दी जायेगी। ग्राम पंचायत खाखड ( पंचायत समिति झाडोल ), लसाडिया (पंचायत समिति लसाडिया) तथा चाटियाखेडी (पंचायत समिति गोगुन्दा) में आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई के दौरान मुख्य सचिव द्वारा वी.सी के माध्यम से चर्चा की जाएगी।
