केशव रक्त पेढी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

उदयपुर, 29 जनवरी। भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास द्वारा संचालित केशव रक्त पेढी के अंतर्गत 47 वां रक्तदान शिविर समर्थ गुरु रामदास नगर के द्वारा विद्यानिकेतन विधालय सेक्टर 4 में आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर में कुल 16 यूनिट रक्तदान हुआ। भारतीय संस्कृति अभ्युथान न्यास के सचिव पकंज पालीवाल, कोषाध्यक्ष ललित इन्द्रावत, राहुल राठौड, फतहलाल सोनी, भरत शर्मा आदि उपस्थित थे ।
न्यास के सचिव पंकज पालीवाल ने कहा कि प्रतिमाह शहर के अलग अलग स्थानों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है एवं विगत 10 वर्षो से न्यास द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाज के ऐसे बंधु जो किन्ही कारणों से रक्त नही दे सकते या जिन्हें किन्ही बीमारियों के चलते रक्त लगातार निश्चित समय पर बदलना होता है या तात्कालिक जरूरतमंद उन सबकी सहायतार्थ भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास  समय-समय पर रक्तदान के कार्यक्रम करता रहता है। रक्तदान से प्राप्त होने वाले कार्ड उदयपुर संभाग से आये जरूरतमंदों के लिए सहायतार्थ उपलब्ध करवाए जाते है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!