गीतांजली कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के द्वारा सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस सप्ताह मनाया गया 

सैयद हबीब
उदयपुर। गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के ऑब्स्ट्रेटिक एवं गायकोनोलॉजी  नर्सिंग डिपार्टमेंट के  द्वारा सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस सप्ताह मनाया गया जिसके अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता, हेल्थ टोक, सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस वेबिनार, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| सप्ताह का आरंभ डीन जीसीएसएन डॉ. विजया अजमेरा  द्वारा रैली को हरी झंडी  दिखाकर किया गया जिसमे बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष एवं जीएनएम तृतीय वर्ष के छात्रों ने हिस्सा लिया|

कार्यक्रम मे डॉ. सुनीता देशोतर (एम.एस.), डॉ. विजया अजमेरा (डीन) जीसीएसएन, प्रोफेसर डॉ.योगेश्वर पुरी  गोस्वामी  (प्रधानाचार्य जीसीएन), प्रोफेसर दिनेश शर्मा (प्रधानाचार्य जीएसएन), असिस्टेंट प्रोफेसर ब्रिन्सी  बाबू (एचओडी) ओ.बी. जी. डिपार्टमेंट), माधुरी व्यास, एंजेल अलीना वर्घेस, दीपिका टांक, दिव्या चौधरी,शीतल स्वर्णकार एवं सभी अध्यपक उपस्थित रहे| कार्यकम  के अंतर्गत  कम्युनिटी विजिट किया जिसमे रैली निकाली गयी  एवं गांव  की महिलाओ को नुक्कड़ नाटक के द्वारा  सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूक  किया गया |  कार्यक्रम के समापन मे  मुख्य अतिथियो का सम्मान एवं विभिन्न प्रतियोगिताओ के सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया |

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!