शहर के वार्ड 14, 15 व 16 में राजीव गांधी युवा मित्र शिविर का आयोजन

उदयपुर, 28 जनवरी। जिला प्रशासन उदयपुर के निर्देशानुसार नगर निगम के समस्त क्षेत्रों में राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए वार्ड स्तर पर आयोजित राजीव गांधी युवा मित्र शिविरों के तहत शनिवार को शहर के वार्ड नंबर 14, 15 व 16 के प्रकाश वर्मा ऑडिटोरियम मीरा कला मंदिर सेक्टर 11 में शिविर आयोजित हुआ। राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम के भेरूलाल गायरी ने बताया कि शिविर में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया। शिविर में  स्थानीय पार्षद राजेंद्र वसीटा, श्रीमती चंद्रकला बोल्या सहित अन्य समाजसेवी व विभिन्न विभागों के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे। शिविर में युवा मित्रों ने पात्रजन के इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत श्रम कार्ड बनाए व पालनहार योजना, जन आधार कार्ड योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, मुख्यमंत्री पेंशन योजना आदि के लाभ, पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में बताया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!