जिलेभर में उत्साहपूर्वक मनाया गया 74वाँ गणतंत्र दिवस समारोह
प्रतापगढ़, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहनलाल सुखाडिया स्टेडियम में गुरुवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने ध्वजारोहण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण किया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायक द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन किया गया। समारोह में मार्च पास्ट, नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य अतिथि उदबोधन, पीटी प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य, पुरस्कार वितरण, झांकी प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विधायक रामलाल मीणा ने अपने उद्बोधन में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी व कोरोना काल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए कार्यों की प्रशंसा की।
विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य, देशभक्ति गीतों का वाचन, सूर्य नमस्कार एवं पीटी आदि प्रस्तुतियां दी गयी। जिले के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति के गीतों पर बेहद आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई जिस पर उपस्थित जनसमूह ने कर्तल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया।
इन्हें किया पुरस्कृत
जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 53 प्रतिभाओं, व्यक्तियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिए गए। जिला कलक्टर द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी और मार्च पास्ट में आदर्श बाल विद्या मंदिर बगवास को प्रथम पुरस्कार, एकलव्य आवासीय विद्यालय को द्वितीय पुरस्कार और प्रगति विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी क्रम में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें जनजातीय क्षेत्रिय विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों ने झांकियां प्रस्तुत की गई। झांकियों में जनजातीय क्षेत्रिय विकास विभाग को प्रथम पुरस्कार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को द्वितीय पुरस्कार व औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल की दुर्गा सोनी व अमर पैमाल को बेस्ट कोरियोग्राफर का पुरस्कार दिया गया।
समारोह में अनुजा निगम के अध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त शंकर लाल यादव, विधायक रामलाल मीणा, जिला प्रमुख इंद्रा मीणा, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल, उपवन संरक्षक सुनील कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर वोरा व रेखा वोरा द्वारा किया गया।
समारोह में 53 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए 53 प्रतिभाओं को प्रषस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में समारोह में अर्जुन कटारा कनिष्ठ अभियंता कार्यालय सहायक अभियंता अविविनिलि प्रतापगढ़, कृष्णप्रताप सिंह एलएम-तृतीय कार्यालय सहायक अभियंता अविविनिलि प्रतापगढ़, कैलाश कलाल वनरक्षक, रामकन्या वनपाल, सुधीर कुमार वोरा आरपी कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शंकरलाल रैदास बीएलओ भाग संख्या-151 राउप्रावि बनेड़िया कला, सुरेश ढोली बीएलओ भाग संख्या-111 राप्रावि छायन, सुरेश कुमार मीणा बीएलओ भाग संख्या-223 राउमावि लोहागढ़, लालुराम मीणा बीएलओ भाग संख्या-224 राउमावि लोहागढ़, ईश्वर लाल स.उ.नि. थाना धरियावद, तेजीराम चालक 836 थाना धरियावद, संजय शर्मा कानि. 151 थाना प्रतापगढ़, सुनील कुमार सहायक कर्मचारी तहसील कार्यालय प्रतापगढ़, कमलेश टेलर कम्पाउण्डर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय जाजली, मनीष कुमार शर्मा वरिष्ठ सहायक कार्यालय उप-निदेशक आयुर्वेद विभाग प्रतापगढ़, विनीता भगोरा अधीक्षिका बालिका खेल अकादमी छात्रावास प्रतापगढ़ व धनराज मीणा अधीक्षक बालक महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास प्रतापगढ़ को प्रषस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इसी तरह से समारोह में संजय दखानी जिला प्रबन्धक वित्तीय समावेशन कार्यालय जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई राजीविका प्रतापगढ़, जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के गोपाल पाटीदार सी. नर्सिंग ऑफिसर, लोकेश शर्मा नर्सिंग ऑफिसर, महेश सोनी थेवा आर्टिस्ट, आरोही सेवा संस्थान, आयुष सोनी वरिष्ठ सहायक महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय छोटीसादड़ी, यशोदा साहू अध्यापिका राप्रावि नयाफला, राकेश कुमार सफाई कर्मचारी नगरपालिका छोटीसादड़ी, दिनेश पाटीदार फायरमेन नगर परिषद प्रतापगढ़, कला बाई सफाई कर्मचारी नगर परिषद प्रतापगढ़, महेशचन्द्र व्यास सेवानिवृत व्याख्याता, हितेश राजसोनी थेवा आर्टिस्ट, देव प्रकाश शर्मा कनिष्ठ सहायक जिला परिषद प्रतापगढ़, लोकेश कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक जिला परिषद प्रतापगढ़, बाबुलाल मीणा कनिष्ठ सहायक पंचायत समिति दलोट, राखी कुमावत लेखा सहायक जिला परिषद प्रतापगढ़, हिना सोनी अभिकर्ता पोस्ट ऑफिस प्रतापगढ़ व कैलाश चन्द्र टांक पोस्ट मास्टर प्रतापगढ़ को प्रषस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इसी तरह से पुष्कर मेघवाल एडवोकेट, छगनलाल मीणा प्रशिक्षक राजकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बालिका टीमरवा, शंकरलाल मीणा प्रशिक्षक राजकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बालक पांचागुड़ा, रमेश मीणा वनरक्षक नाका ग्यासपुर रेंज वन्यजीव जाखम, रतन कुमार मीणा महिला प्रहरी, नरेन्द्र सिंह सिसोदिया दल प्रभारी राष्ट्रिय स्काउट गाइड, मुकेश कुमार सालवी कनिष्ठ सहायक सुहागपुरा, रोहित रेगर संवाददाता दैनिक सीधा सवाल, तपस शैक्षिक पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान प्रतापगढ़, डॉ. चन्द्रपाल महावर आयुष चिकित्सक आरबीएसके अरनोद, सविता एएनएम, इरफान खान पठान पत्रकार फस्र्ट इण्डिया न्यूज धरियावद, समस्त नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक जिला कलक्टर कार्यालय प्रतापगढ़, जिला कलक्टर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक निर्मल कुमार धाकड़, उपखण्ड कार्यालय प्रतापगढ़ के सहायक प्रषासनिक अधिकारी महेन्द्रसिंह चन्द्रावत, पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रतापगढ़ के कानि. 33 आषीष, जिला कलक्टर कार्यालय प्रतापगढ़ के गनमैन हिरालाल मीणा व राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित जिला स्तरीय विकास प्रदर्षनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षनी लगाने पर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय प्रतापगढ़ को प्रषस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा सम्मानित किया।