उदयपुर, 16 जनवरी। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनान्तर्गत जागरूकता रथ को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर जिले के विभिन्न ब्लॉक्स के लिए रवाना किया। एडीएम ने कहा कि जिले में रथ के माध्यम से अधिकाधिक बालिकाओं को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए इनके प्रावधानों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों तक देना जरूरी है।
महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि यह जागरूकता रथ गोगुन्दा, सायरा, कोटड़ा, फलासिया, झाड़ोल एवं गिर्वा पंचायत समिति के विभिन्न गांवों एवं ग्राम पंचायतों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उडान योजना, शिक्षा सेतु, निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सामूहिक विवाह अनुदान योजना एवं बाल विवाह रोकथाम एवं महिला हिंसा की रोकथाम के लिये वन स्टॉप सेन्टर, इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र, महिला सुरक्षा एवं सलाह आदि योजनाओं का प्रचार-प्रसार का कार्य करेगा। इस जागरूकता रथ में टेलीविजन, लाउडस्पीकर एवं कठपुतली शो के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
एडीएम बुनकर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के जागरूकता रथ को किया रवाना
