भीलवाडा 04 जनवरी। कृषि विज्ञान केन्द्र पर कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) द्वारा कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्धन एवं विपणन विषय पर दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी.एम. यादव ने बताया कि खेती की लागत कम हो तथा आय बढ़े इस के लिए किसानों को खेती में नवीनतम तकनीकों का समावेश करना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों की सबसे बड़ी समस्या उत्पादन की सही मूल्य नही मिलना है। कम आय होने से किसानों को कृषि उत्पाद बहुत ही कम दामों पर बेचने पड़ते है। अतः किसान कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्धन कर अधिक आमदनी कमायें।
प्रोफेसर श्री के.सी. नागर ने बताया कि कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन द्वारा कृषि आधारित लघु और कुटीर उद्योगों के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार सृजन किये जा सकते है। कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन द्वारा अचार, मुरब्बा, सॉस, जेम, जैली, पनीर, मक्खन, घी, दालें, पापड़ आदि बना कर अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है।
सहायक कृषि अधिकारी श्री नन्द लाल सेन ने मूल्य संवर्धन के लिए काम आने वाले उपकरणों एवं उनके प्रयोग की जानकारी दी। वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता श्री प्रकाश कुमावत ने बताया कि प्रशिक्षण में 30 कृषकों की सहभागिता रही।
पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले की प्रगति से अवगत करवाये जाने के लिए बैठक 05 जनवरी को
भीलवाडा 04 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2023 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दिनांक 05.01.2023 को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 05.01.2023 अंतिम रूप से प्रकाशित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 1-1 सेट मय डीवीडी (सॉफ्ट कॉपी) में उपलब्ध करवायें जाने तथा पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले की प्रगति से अवगत करवाये जाने के लिए दिनांक 05.01.2023 को प्रातः 11ः30 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में स्थित सभागार में बैठक आयोजित होगीं।
उद्योग मेले में भाग लेने वाले उद्यमियों एवं दस्तकारों की स्टॉल बुकिंग प्रारंभ
भीलवाडा 04 जनवरी। भीलवाड़ा उद्योग एवं व्यापार मेला-2023 स्थानीय चित्रकुट धाम, नगर परिषद, में 10 से 15 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है ।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक श्री राहुल देव सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिये गये निर्णयानुसार गठित स्टॉल आवंटन समिति द्वारा उद्योग मेले में भाग लेने वाले उद्यमियों एवं दस्तकारों की स्टॉल बुकिंग 04 जनवरी से प्रारंभ की गई है।
उन्होंने बताया कि स्टॉल बुकिंग ‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओ‘‘ के आधार पर की जायेंगी एवं स्टॉल बुकिंग का समय प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। उन्होंने मेले मे स्टॉल बुकिंग कराने वाले आवेदक अपने निर्धारित स्टॉल आवेदन पत्र मय पूर्ण शुल्क के साथ जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय में उपस्थित होने संबंधी जानकारी दी।
