उदयपुर, 3 जनवरी। महावीर इंटरनेशनल जज्बा केंद्र वीरा द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। केन्द्र की अध्यक्षा डॉ. हंसा हिंगड़ ने आगामी जनवरी-फरवरी माह में आयोजित होने वाले प्रथत क्रिकेट लीग उदयपुर में एवं दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय अधिवेशन सिल्क सिटी सूरत में होने की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की। सचिव वीरा सुमन भंडारी ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता डॉ. प्रेमा चंडालिया ने ज्योतिष एवं ग्रहों के आधार पर दैनिक जीवन में उपयोगी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। सांस्कृतिक निदेशक अलका भारद्धाज, आशा कटारिया एवं वीना धाकड़ ने चेयर रेस, पासिंग द पार्सल गेम के साथ नववर्ष एवं सक्रान्ति से संबंधित रोचक हाउजी से सबको प्रफुल्लित किया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संचालन आशा सामर ने किया एवं धन्यवाद रेणु कोठारी ने ज्ञापित किया।
जज्बा वीरा का हुआ नववर्ष मिलन समारोह
