उदयपुर, 20 दिसंबर। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव एवं सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्ट्स कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष छात्र नेता मोहित नायक को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा विद्यावाचस्पति की उपाधि प्रदान की गई।
उदयपुर जिले के मूल निवासी नायक ने अपना शोध ‘भारतीय प्रधानमंत्री एक प्रशासक के रूप में, पीवी नरसिम्हा राव से लगाकर नरेन्द्र मोदी तक का आलोचनात्मक मूल्यांकन’ विषय पर लोक प्रशासन के डॉ. गिरिराज सिंह चौहान के निर्देशन में पूर्ण मौलिकता से गहन शोध किया गया है। नायक को पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हर्ष जताया है और बधाइयां दी हैं।
