सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण

भीलवाड़ा  20 दिसम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एंव ( जिला एवं सेशन न्यायाधीश ) अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री अजय शर्मा के निर्देशानुसार सोमवार को (अपर जिला न्यायाधीश) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री राजपाल सिंह ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया ।
जेल अधीक्षक श्री भैरू सिंह राठौड़ एवं जेल चिकित्सक श्री अभिषेक शर्मा से बंदियों के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। मेडिकल स्टाफ को बंदियो की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया।
जेल परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की जांच की तथा बंदियो से उनकी समस्याओं के बारे मे जाना। किसी बंदी के अधिवक्ता नहीं होने पर वह विधिक सहायता के लिए निःशुल्क अधिवक्ता हेतु आवेदन करने के बारे में बताया।
श्री राजपाल सिंह ने महिला बंदियों के बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । वक्त निरीक्षण अधिवक्ता श्री हेमेन्द्र शर्मा, जेलर श्री मुकेश जरोटिया भी उपस्थित थे।
अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना की आवेदन तिथी बढ़ी


भीलवाडा 20 दिसंबर। अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय पर संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालयों के शैक्षिक पाठ्यक्रमों (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, बौद्ध, पारसी) के छात्रों (केवल बालक) को जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर (पेइंग गेस्ट के रूप में) अध्ययन करते है उन छात्रों के लिए आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर के अंतर्गत राशि 2000 रूपये प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) दी जावेगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री आजाद खान पठान ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों द्वारा योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2023 है। इच्छुक छात्र एसएसओ पोर्टल https://www.sso.rajasthan.gov.in     से एवं  http://sjms.rajasthan.gov.in     पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। योजनाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिये कार्यालय दुरभाष नंबर 01482-232086 पर संपर्क कर सकते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!