भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण की रोकथाम, खनन गतिविधियों की मॉनिटरिंग तथा पर्यावरण सरंक्षण के लिए किये गये कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित

भीलवाडा 20 दिसंबर। भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन/निर्गमन/ भंडारण की रोकथाम, खनन गतिविधियों की मॉनिटरिंग तथा पर्यावरण सरंक्षण के लिए किये गये कार्यों की समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक वी.सी. के माध्यम से जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को  आयोजित की गई।

सदस्य सचिव ने पावर पॉइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के वैधानिक प्रावधानों शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश, जिले में संचालित खनन गतिविधियों का परिचय देते हुए जिले में अवैध खनन के संभावित क्षेत्रों में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए बताया कि जिले में अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के विरूद्ध कुल 562 प्रकरण बनाकर 6.01 करोड़ रू की राशि वसूली की तथा 188 प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। प्रदेश में भीलवाड़ा जिला इस वित्तीय वर्ष में अवैध खनन कर्ताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने एवं पेनाल्टी राशि वसूलने में प्रथम स्थान पर है एवं कुल कार्यवाही प्रकरणों की संख्या के दृष्टीगत तृतीय स्थान पर है।
बैठक में प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेशानुसार अवैध खनन की रोकथाम के लिए अवैध खनन के प्रोन क्षेत्रों से संबंधित तहसीलों में उपखण्ड स्तरीय बैठकों का नियमित रूप से आयोजन करने एवं संयुक्त रूप अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने तथा गैर व्यवसायिक टेªक्टर ट्रोली के माध्यम से चोरी-छिपे खनन पट्टा क्षैत्रों एवं गैर खनन पट्टा क्षेत्रों में खनन किये जाने के संबंध में कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की गई। इस संबंध में जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी व खनि अभियन्ता को कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक में प्रदेश में अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण की रोकथाम के लिए माननीय मुख्यमंत्री, द्वारा वी.सी. के माध्यम से 20.07.2022 को ली गई बैठक में दिये गये दिशा निर्देशानुसार अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण में लिप्त बड़े वाहन व मशीनों के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में भी चर्चा की गई। वी.सी. के उपरांत जिले में अवैध खनन/निर्गमन में 179 टेªक्टर-ट्रोली, 55 डंपर/ट्रोले तथा 10 बड़ी मशीनें जब्त की गई हैं। जिला कलक्टर ने इस संबंध में संबंधित सभी विभागों को कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये।
वी.सी. में जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपवन संरक्षक, परिवहन अधिकारी, खनि अभियन्ता, खनि अभियन्ता(सतर्कता), समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!