सृजनशील युवा पीढ़ी ही भारत का सुंदर भविष्य: प्रो. अय्यर

विद्या भवन में अन्तर्राज्यीय कला कार्यक्रम
उदयपुर 15 दिसंबर। प्रख्यात चित्रकार, कवि, शिक्षाविद् एवं संस्कृतिकर्मी प्रो. श्रीनिवास अय्यर ने कहा है कि किशोर एवं युवा पीढ़ी के भीतर छिपे रचनात्मक पहलू को निखारने की बड़ी आवश्यकता है क्योंकि वे ही कल हमारे सपनों और देश के सुंदर भविष्य को साकार करेंगे।
प्रो. अय्यर गुरुवार को विद्या भवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल के चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित अन्तर्राज्यीय कला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अवसाद युक्त समय में देश का युवाओं को कला सानिध्य प्रदान करना जरूरी है क्योंकि कला के माध्यम से ही वे अपने मानसिक स्थिति और विचारों को उद्घाटित कर सकते हैं। उनमें कला के माध्यम से ही सृजनात्मकता का भाव उद्घाटित किया जा सकता है। इस मौके पर कलकत्ता से आए युवा कलाकार भास्कर बैध ने विद्यालय की बारहवीं कक्षा के कला विद्यार्थियों के साथ कला सृजन पर अपने अनुभव प्रदर्शन पाठ के साथ प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय प्रधानाचार्य राणावत ने भी विचार व्यक्त किए। कला प्रभारी सुश्री नीलोफर मुनीर कलाधर्मी विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे नवीन प्रयोगधर्मी कार्यक्रमों व उनकी सर्जनाओं के बारे में बताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!