उदयपुर 15 दिसंबर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक में जिलेभर से आए परिवादियों की समस्याएं सुनी और निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई कक्ष में एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़े रहे। जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिक्रमण, पट्टा दिलवाने, सड़क निर्माण, बिजली और पानी कनेक्शन, भूमि विवाद, नामांतरण, पारिवारिक विवाद, नाला-निकासी, पेंशन प्रकरण आदि प्रकार के मामले लेकर परिवादी उपस्थित हुए। कलेक्टर ने समस्याओं को सुनकर शीघ्र समस्याओं का निस्तारण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि आमजन की समस्याओं का गंभीरता से समाधान करें एवं हर व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता का भाव रखें।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुने अभाव-अभियोग
