गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी का उदयपुर में हुआ स्वागत-अभिनंदन

उदयपुर।भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर के जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी का उदयपुर आगमन पर हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया।

भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी का नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित शिक्षाविद डॉ देव कोठारी के आवास पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मेवाड़ की पारंपरिक पगड़ी व उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने सभी को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “त्याग, बलिदान और शौर्य की इस पावन धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप को नमन करता हूँ।”

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने सूरत (गुजरात) में भाजपा संगठन में कार्यरत अनुराग कोठारी एवं उनके परिवारजनों से आत्मीय भेंट की।
इस अवसर पर उद्योगपति एवं व्यवसायी शांतिलाल मारू मयंक कोठारी, भाजपा शहर जिला महामंत्री पंकज बोराणा, देवीलाल सालवी, जिला प्रवक्ता अशोक नागदा, ओम पारिख अश्विनी बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष जयेश चंपावत अंबेडकर मंडल अध्यक्ष रणजीत दिगपाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निखिलराज सिंह, अमन आसनानी, ध्रुव श्रीमाली,  सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!