अन्ध विद्यालय अम्बामाता में फ्री डेंटल कैंप आयोजित

-विद्यार्थियों को दी ओरल हाईजीन की जानकारी
उदयपुर, 1 अगस्त। राष्ट्रीय ओरल हाईजीन दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राजकीय प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक विद्यालय, अम्बामाता, उदयपुर में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्लाइंड स्कूल अम्बामाता के विद्यार्थियों के दांतों की जांच की गई तथा उन्हें मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
शिविर में हिना डेंटल क्लिनिक, गोवर्धन विलास की डॉ. हिना एम. एवं डॉ. शिवानी ने बच्चों के दांतों की जांच कर उन्हें दंत स्वच्छता की सही विधियां बताईं। उन्होंने बताया कि दाँतों की समस्याएं यदि समय रहते नहीं रोकी जाएं तो इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है। साथ ही दांतों की सफाई, ब्रश करने की विधि और खान-पान की सावधानियों पर भी विशेष जानकारी दी गई। विद्यालय प्रशासन और छात्रों ने इस स्वास्थ्य पहल की सराहना की।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!