उदयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंगला के अन्तर्गत 79 वां स्वतन्त्रता दिवस महावीर अम्बेष गुरू महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि कैलाश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि जगदीश मुन्दड़ा, प्रहलाद सोनी कैलाश खण्डेलवाल ,कंवर लाल पीपाड़ा रहे। समारोह की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वन्दना से हुई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. शारदा जोशी और देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।