आम आदमी पार्टी कार्यालय पर 77वे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

उदयपुर। आम आदमी पार्टी द्वारा पार्टी कार्यालय पर 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा झंडारोहण किया गया। कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यकर्ता जोश से भरे हुए हैं तथा इस बार के चुनावों में पार्टी द्वारा सभी 200 विधानसभा सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा शीघ्र ही की जावेगी। कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार घर घर पम्पलेट वितरण व आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली व पंजाब के में किए जा रहे जनहित कार्यों का प्रचार प्रसार लगातार किया जा रहा हैं। साथ जी जनता कार्यकर्ताओं  के माध्यम से यह बता रही हैं कि इस बार आम आदमी की ही सरकार बनेगी।

ज़िला मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड़, ज़िला सचिव ओम प्रकाश श्रीमाली, लोकसभा प्रभारी सुमित विजय, लोकसभा सचिव हनीफ़ ख़ान, महिला विंग जिलाध्यक्ष कल्पना सुहालका, शीतल कुंवर राणावत, एस टी विंग के जिलाध्यक्ष बी एल छानवाल, ग्रामीण ब्लोक अध्यक्ष हीरालाल पारगी, जिला कार्यालय प्रभारी राहुल सेनानी, जिला कोषाध्यक्ष राकेश बंसल, शहर ब्लोक अध्यक्ष दलपत बातरा, जिला संयुक्त सचिव गजेन्द्र सोनी, चन्द्रप्रकाश चित्तोड़ा, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप चौहान, ज़िला मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार प्रजापत, राजेश चौहान,  व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!