उदयपुर . 5 अगस्त 2023 को 77 वें स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रान्त कार्यालय बलराम भवन,सवीना उदयपुर में प्रातः 9 बजे आयोजित किया गया। झंडारोहण श्री छगन, जिला अध्यक्ष, उदयपुर श्री वरदीचंद, श्री दिलीप लोहार महानगर अध्यक्ष,भारतीय किसान संघ द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के अतिथिगण ने अपना वक्तव्य प्रदान किया। स्वतंत्रता दिवस विषय पर पाथेय श्री परमानंद प्रान्त सगंठन मंत्री,भारतीय किसान संघ का प्राप्त हुआ । अखंड भारत विषय पर वक्तव्य प्रदान किया । वर्तमान समय में हो रही राष्ट्रीय समस्याओं व उनके समाधानो बताऐ, किसान जैविक खेती करे, रासायनिक खाद का उपयोग नही कर गो-आधरित खाद से खेती करे, किसानों की आमदनी बड़े, सम्रद्ध बने।। स्वतंत्रता दिवस के इतिहास, एवं भारत माता को भारत माता क्यों कहा जाता है, इसकी जानकारी दी गयी ।
अखंड भारत के संकल्प को नई पीढ़ी में संप्रेषित करने हेतु परिवार की साप्ताहिक बैठक में यह विषय लेने के लिए सबको आग्रह किया।
अपने उद्बोधन में भारत की आजादी का इतिहास, जैविक खेती, रसायन मुक्त खेती, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग उपभोग करने पर जन जागरण करने पर उद्बोधन दिया। कब कब भारत देश खंडित हुआ, भारत देश को पुनः अखंड बनाने एवं प्रत्येक व्यक्ति को वक्षारोपन करने का संकल्पित होने का आग्रह किया ।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में जिलामंत्री श्री भारत कुमावत, कोषाध्यक्ष श्री किशन सिंह देवड़ा, महानगर उपाध्यक्ष श्री ललित पालीवाल, जिला प्रचार प्रमुख एवं कॉलोनीवासी सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
महानगर मंत्री भारत कुमावत द्वारा कार्यक्रम संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।