उदयपुर, 12 मई। सृजन सेवा संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को जरूरतमंदों को 71 मेडिकल किट का वितरण किया गया।
संस्थान निदेशक डॉ. दर्शना जोशी ने बताया कि संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा प्रकल्पों की कड़ी में सोमवार को टीम के सदस्य चित्रकूट नगर स्थित कच्ची बस्ती में गए जहां टीम द्वारा तैयार किए गए मेडिकल किट जिसमें कॉटन, एंटीसेप्टिक लिक्विड, एंटीसेप्टिक क्रीम, बर्न क्रीम, ओआरएस आदि उपयोगी सामग्री के 71 पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए गए। इस अवसर पर लोगों को इस मेडिकल किट की आवश्यकता एवं उपयोग की जानकारी दी गई साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश भी दिया गया। मेडिकल किट वितरण में हरिसूदन तिवारी, निष्कर्ष वीरवाल, लक्षी जैन, तनिष्का धाकड़, यश नागर, वंशिका तेली, विरंची खंडेलवाल, कल्पित भटनाकर, नाजिया खान, अविनाश सांखला, अरविंद सिंह, रविना चौधरी, लक्ष्य जैन, स्नेहा धाकड़, मोहांश, जितेंद्र सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
जरूरतमंदों को वितरित किए 71 मेडिकल किट
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                