सनवाड़ में रक्तदान शिविर में हुआ 69 यूनिट रक्तदान

फतहनगर। रविवार को राकेश मानव सेवा संस्थान द्वारा सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि स्वरूप 69 यूनिट रक्तदान हुआ। महाराणा भूपाल चिकित्सालय की टीम ने रक्त संग्रहण किया। सभी रक्तदाताओं का ऊपरना ओढाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। रक्त संग्रहण करने वाली टीम का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियों सहित प्रमुख नगरवासी उपस्थित थे।

दूसरी ओर विशनपुरा के एपेक्स ग्लोबल एजुकेशन स्कूल में शनिवार को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं भर्ती शिविर का आयोजन किया गया। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, भीलों का बेदला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में 211 बच्चे एवं ग्रामीण लाभान्वित हुए। उक्त जानकारी संस्था प्रधान ललित सुखवाल ने दी। पिछले चार सालों से यहां प्रति वर्ष निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!