उदयपुर। विद्या भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज उदयपुर के 59 वें स्थापना दिवस समारोह 10 मई को भव्य समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर ए़ल्यूमिनाई का भी आयोजन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, विशिष्ट अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन एवं यूसीसीआई चेयरमैन मांगीलाल लुणावत,उद्योगपति अनिल गोधा होंगे।
प्रकाश सुंदरम ने बताया कि इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय अपने 50 वर्ष पुराने बैच एवं 25 वर्ष पुराने बैच के सम्मानित पूर्व विद्यार्थियों का अभिनंदन करेगा। इसके अतिरिक्त, संस्थान की उत्कृष्ट प्रतिभाओं एवं संस्था के आउटस्टैंडिंग विद्यार्थियों,कोसमा 2024 अवार्ड की पूर्व छात्रा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि यह पूर्व विद्यार्थी संगम न केवल पुराने साथियों को आपस में मिलने और यादें ताजा करने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि वर्तमान छात्रों को अपने पूर्ववर्तियों से प्रेरणा लेने का भी सुअवसर मिलेगा। महाविद्यालय प्रबंधन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से जुटा हुआ है।
’विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के 59 वें स्थापना दिवस समारोह आज,एल्यूमिनाई का भी होगा भव्य आयोजन
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                