57वां अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह पूर्वक मनाया

उदयपुर, 8 सितंबर। 57वां अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा, रोटरी क्लब (सूर्या) व सृष्टि सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेजीडेंसी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती ममता कुंवर रही। अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) शैलेष सुराणा ने की। विशिष्ट अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मांडावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र टांक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पवन कुमार रावल, रोटरी क्लब (सूर्या) के अध्यक्ष विक्रांत शाकद्वीपीय व सृष्टि सेवा समिति अध्यक्ष श्याम सुन्दर भट्ट थे।
इस अवसर पर आयोजित जागरूकता रैली को टीएडी की अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती प्रभा गौतम ने रैली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेजीडेंसी में आयोजित कार्यक्रम में नवसाक्षर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी भिकम्बर सिंह व रेजीडेंसी विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार सहायक परियोजना प्रभारी चंद्रवीर सिंह चौहान ने जताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!