34 तपस्वीयों का एकसाथ हुआ सामूहिक पारणा 

– आचार्य संघ के सानिध्य में हुआ आयोजन

– पायड़ा पद्मप्रभु मंदिर से आयड़ तीर्थ तक निकली शोभायात्रा

उदयपुर, 10 सितम्बर। पायड़ा स्थित पद्मप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में देवश्रमण आचार्य कुशाग्रनंदी महाराज, मुनि अजयदेव व भट्टारक देवेंद्र विजय, ब्रम्हचारिणी आराधना दीदी व अमृता दीदी संघ के सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज पायड़ा में शनिवार को 34 तपस्विायों का सामूहिक पारणा करवाया गया। प्रचार संयोजक संजय गुडलिया, दीपक चिबोडिया ने बताया कि प्रात: 7 बजे नित्य नियम पूजा-अर्चना के साथ आचार्यश्री ने 34 उपवासकतार्आें को इक्षु रस शांतिधारा करवाई, वासूपूज्य भगवान का विधान करवाया। सुरेश कुमार बारणोत ने पाश्र्वनाथ भगवान पर 108 कमल पुष्प अर्पित किए गए। सभी तपस्वियों ने आचार्य संघ को आहर चर्या करवाई।

प्रवक्ता प्रवीण सकरावत ने बताया कि आचार्य संघ के सानिध्य में सुबह 9 बजे बैंण्ड-बाजे की स्वर लहरियों के साथ पद्मप्रभु मंदिर से शोभायात्रा निकाली जो विश्वविद्यालय मार्ग, गणेश घाटी, बेकनीपुलिया, नागदा रेस्टोरेन्ट, सुथारवाड़ा होते हुए आयड़ तीर्थ स्थित आत्मवल्लभ सभागार पंहुची। जहां सभी तपस्वियों का सामूहिक पारणा एवं समाजनों को भव्य स्वामी वात्सलय का आयोजन हुआ। आचार्यश्री के सानिध्य में तपस्वियों के पारणे में केर का पानी, मूंग का पानी, गोंध का पानी से उपवास खुलवाया।   इस अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज पायड़ा, आयड़ व केशवनगर के धर्म प्रेमी महिला-पुरूष आदि उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!