उदयपुर 7 जून । संजीव सेवा समिति, विज्ञान समिति एवं गणमान्य नागरिकगण द्वारा आयोजित 24 वां मेवाड़ गौरव अलंकरण समारोह “महाराणा प्रताप सम्मान 2024” के सम्मान अभिग्राही श्रीमान पी एन भंडारी पूर्व प्रमुख सचिव राजस्थान सरकार होंगे । संजीव सेवा समिति के संस्थापक महासचिव शांतिलाल भंडारी ने बताया कि शनिवार 8 जून 2024. शाम 6:30 बजे विज्ञान समिति सभागार में आयोज्य इस गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजीत कुमार कर्नाटक कुलपति एमपीयूएटी होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर शांतिलाल मेहता पूर्व कुलपति एमपीयूएटी करेंगे।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि श्री पी एन भंडारी सा यह सम्मान पाने वाले 25 वे विशिष्ठ नागरिक है जिनकी सेवाओं से परोक्ष या अपरोक्ष रुप से आमजन लाभांवित हुआ है । समारोह को पारिवारिक हर्षोल्लाह से मनाते हुए सभी गणमान्य नागरिकों एवं सदस्यगणों को अपने जीवन के साथ आमंत्रित किए गया हैं। इस कार्यक्रम हेतु डॉक्टर एल एल धाकड़ को स्वागत अध्यक्ष, डॉक्टर पारसमल अग्रवाल को संरक्षक , डॉ आरके गर्ग, डॉक्टर के पी तलेसरा को सक्रिय सदस्य एवं आर के खोखावत को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है।