193 यूनिट रक्तदान

उदयपुर। श्री अन्नपूर्णा माताजी धर्मोत्सव समारोह समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री मारू लोहार समाज के नोहरे में चतुर्थ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। समिति सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक कुन्दन चौहान ने बताया कि प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक चले शिविर में 193 यूनिट रक्तदान हुआ एवम सभी रक्तदाताओं एवं मातृशक्ति ने उत्साह से भाग लिया। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है उक्त शिविर में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, रवींद्र श्रीमाली, महंत इंद्रदेव दास, नारायणदास, कमलेंद्र सिंह पंवार ने सभी रक्तदाताओं को उपरना ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अधिवक्ता गणेश चौहान एवं उदयपुर बार एसोसिएशन के कई अधिवक्ताओं ने भी रक्तदान शिविर मे उपस्थिति दी। शिविर में समिति के संरक्षक संत कुमार सोनी, राजेंद्र चौहान, कमलेश पंवार, जमनालाल सोनी, दिलीप परिहार, समिति अध्यक्ष महेश चौहान, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जीनगर, घनश्याम परिहार, कमल चौहान, घनश्याम सोनी, आशीष, गिरिराज सांखला, राजेश, अजीत, विजय, कुणाल, हरीश, पवन, विनय, भावेश, महेंद्र, अक्षय, मनीष, गर्वित, अनूप सिंह, नवीन, पृथ्वीराज, कृष, मोहित, गौरव, आशीष, अनिल, नवजीत, भरत, कैलाश,  मयंक, लवीश, कमलेश, गौरव, संदीप, नरसिम्हा, मुकेश, प्रवीण, हिमांशु, लवनीश, शुभम, भूपेंद्र, कौशल, किशोर, पवन, आदित्य, हेमंत, चिराग, मनोज, जीतू, नीलेश, मयंक, नरेश, दिव्यांशु, युवी, विक्की, नितिन, दीपक, अल्केश, भानु, आदि सदस्यों ने शिविर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l शिविर में पति,पत्नी, बेटी एवं दादा, पिता और पोते ने एक साथ रक्तदान किया। शिविर के लिए जगह उपलब्ध करवाने हेतु श्री मारू लोहार सिकलीघर समाज के प्रति समिति द्वारा हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!