17वें निःशुल्क दस दिवसीय विशाल पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का हुआ आगाज

उदयपुर 16 जनवरी। पंचकर्म चिकित्सा पद्धति में बढ़ते रुझान को देखते हुए आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार उदयपुर में 17वें निःशुल्क दस दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सोमवार को आयर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ प्रद्युम्न राजौरा ने भगवान धन्वन्तरि की छवि के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ शोभालाल औदीच्य ने बताया कि शिविर में औषधालय में विभिन्न प्रकार के रोगों जैसे कमर दर्द, जोड़ो का दर्द, माइग्रेन, सायटिका, अवस्कुलर नेक्रोसिस, एडी में दर्द की समस्या का उपचार किया जाएगा। उन्होने यह भी बताया कि 25 जनवरी को एक दिवसीय अग्निकर्म चिकित्सा  शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ जगदीश प्रसाद नकेला एवं समाजसेवी मोहन लाल औदीच्य उपस्थित रहे।

उदयपुर बर्ड फेस्टिवल की तैयारियों की समीक्षा आज
उदयपुर, 16 जनवरी। उदयपुर बर्डफेस्टिवल की तैयारियों संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा के लिए तृतीय समीक्षात्मक बैठक 17 जनवरी को सुबह 11 बजे मुख्य वन संरक्षक की अध्यक्षता में चेतक सर्कल स्थित वन भवन कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होगी। यह जानकारी उप वन संरक्षक (वन्यजीव) अजय चित्तौड़ा ने दी।

इंसपायर अवार्ड की जिला स्तरीय प्रदर्शनी 17-18 को
उदयपुर, 16 जनवरी। इन्सपायर अवार्ड मानस सत्र 2021-22 की जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 17 व 18 जनवरी को राजकीय गुरू गोविन्दसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। प्रदर्शनी संयोजक एवं विद्यालय प्रधानाचार्य पंकज कुमार पटेल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 12 ब्लॉक्स के 393 विद्यार्थियों को अवार्ड के लिए चुना गया है। चयनित अभ्यर्थी 17 जनवरी को सुबह 9 बजे प्रभारी शिक्षक के साथ अपना मॉडल लेकर उपस्थिति सुनिश्चित करें।

जिला स्वच्छ भारत मिशन कार्यकारी परिषद की बैठक 31 को
उदयपुर, 16 जनवरी। जिला स्वच्छ भारत मिशन कार्यकारी परिषद की बैठक 31 जनवरी को सुबह 11.30 बजे जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष ने बताया कि बैठक में पंचायत समिति प्राप्त ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण के प्रस्ताव का अनुमोदन व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में कार्मिकों की सेवाओं व अन्द बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!