उदयपुर. 14 वर्षीय 67 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता छात्र-छात्रा वर्ग का शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेड़ द्वितीय, पंचायत समिति मावली में आगज हुआ। संस्था प्रधान राकेश कोठारी ने बताया की प्रतियोगिता में कुश्ती वर्ग में 125 छात्र और 90 छात्राएं,जूडो प्रतियोगिता में 135 छात्र और 85 छात्राएं, जिमनास्टिक में 50 छात्र और 40 छात्रएं भाग ले रही है। प्रतियोगिता में 525 खिलाड़ीयों ने पंजीयन करवाया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली प्रधान पुष्कर डांगी ,विशिष्ट अतिथि नगर पालिका मावली के अध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चौधरी ने की। कार्यक्रम में समाजसेवी राजेंद्र गोखरू, श्याम आमेटा, प्रवीण जैन ,प्रतियोगिता पर्यवेक्षक राजेंद्र सिंह दलावत, पीईईओ दीप्ति बाला यादव,एसएमसी अध्यक्ष नाथूलाल गमेती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वाक् पीठ कार्यकारिणी के अध्यक्ष नरेंद्र आमेटा ,राधा मोहन पालीवाल ,भामाशाह जयेश मेहता, रवि शंकर गावरी को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के जनरल रेफरी सुशील सेन राष्ट्रीय प्रशिक्षक, निर्णायक तुलसीराम गायरी, अब्दुल गनी और राजेंद्र राठौड़ रहे। संचालन दिलीप त्रिपाठी व प्रहलाद बड़गुर्जर ने किया।
14 वर्षीय 67 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज
