उदयपुर। चित्रकूट नगर स्थित रसिकलाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल में 14 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हुआ। इस मौके पर विद्यालय के ट्रस्टी गजेन्द्र भंसाली ने कहा कि वर्तमान परिवेश में अभिभावकों को अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी रखनी चाहिए और स्कूल के शिक्षकों का भी दायित्व बनता है कि वह बच्चों को बेहतर शिक्षा दें और बच्चे भी गंभीरता से शिक्षा ग्रहण करके अच्छे नागरिक बनें।
विद्यालय के कार्यकारी निदेशक राजीव सुराणा ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को ऐसे कार्यों से जोडऩा है, जिनसे उनमें रचनात्मकता का सृजन तथा विभिन्न कलाओं की बारीकियों से परिचित कराना और कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करना है। ग्रीष्मकालीन शिविर प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतरीन मंच है।
इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य विजयम्मा नायर ने कहा कि वर्तमान में प्रतिस्पर्धा युग होने के कारण बच्चों को किताबी पढ़ाई के साथ-साथ तकनीकी जानकारी भी दी जानी चाहिए ताकि वह आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार या बेहतर रोजगार के अवसर हासिल कर सके। श्रीमती नायर ने शिविर में अनुशासन बनाए रखने और उत्कृष्ट आयोजन में भागीदारी के लिए प्रतिभागियों की खूब प्रशंसा की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस शिविर में बालकों को नृत्य, योग, ध्यान, आर्ट एंड क्राफ्ट, Èायरलेस कुकिंग, केलिग्राÈी व Èोनिक्स के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय की उप प्राचार्य वर्षा चतुर्वेदी, अर्चना आचार्य, गर्विता रांका, भावना कावडिय़ा, प्रतिभा शर्मा व मयंक गुप्ता का विशेष योगदान रहा।