उदयपुर । विज्ञान समिति, महावीर इन्टरनेशनल, मिसाल सेवा संस्थान, एम.बी. कॉलेज पूर्व छात्र परिषद के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रत्येक माह के तीसरे रविवार की श्रृंखला का 113वां बिजय कुमार सुराणा मेडिकल केम्प रविवार 18 अगस्त को प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक विज्ञान समिति अशोकनगर परिसर मे आयोजित होगा।
शिविर संयोजक डॉ. बी.एल. चावत ने बताया कि डॉ आई एल जैन, डॉ ए के बापना, डॉ. अनुराग तलेसरा, डा. रमेश सेठिया, डॉ. अजय सांखला, डॉ. अनुष्का झोटा, डॉ भानु प्रकाश वर्मा, श्री योगेश्वर चौबीसा, डॉ राकेश दशोरा, डा. शैल गुप्ता, डॉ. दीपक शर्मा, श्री बहादुर , डा. बी एल पोखरना, श्री एल एन शर्मा, आदि अपनी सेवायें प्रदान करेंगे।
विज्ञान समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा के अनुसार इस चिकित्सकीय जांच शिविर में थायराइड, मधुमेह, दंत रोग, हृदय रोग, ऑर्थोपेडिक, यूरोलोजी, स्त्री रोग पर एलोपैथिक, आयुर्वेदिक , फिज्योथेरैपी व एक्यूप्रेशर आदि विधाओं से रोगोपचार परामर्श दिया जायेगा। लाभार्थियों से अनुरोध है कि वे अपनी पूर्ववर्ती जांच रिपोर्ट साथ लावें ।
