राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर स्थित मे समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ आगामी 11 फरवरी द्वितीय शनिवार को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अधिकारीयों को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरण चिन्हित करने एवं राजीनामा का प्रसास करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भानु कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 में कुल 04 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी, द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई, तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत 09 सितंबर एवं चतुर्थ एवं अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 09 दिसंबर को आयोजन की जायेगी।
