हिंदी दिवस पर अथ: श्री कोरोना कथा पुस्तक का विमोचन

उदयपुर 15 सितंबर। हिंदी दिवस के अवसर पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के ‘रवींद्र-स्पंदन’ मंच द्वारा डॉ. गोपाल बुनकर ‘राजगोपाल’ के कोरोना विषयक विविध रचना-संग्रह “अथ: श्री कोरोना कथा” का विमोचन गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर आरएनटी प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पी.एल.बामनिया, अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ.ए.के.वर्मा, डॉ. कीर्ति, डॉ. मेघश्याम शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल तथा श्रीमती राजगोपाल आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. पोसवाल ने कहा कि यह पुस्तक चिकित्सक वर्ग और साहित्य प्रेमियों के साथ-साथ आम पाठक वर्ग को रुचिकर लगेगी तथा दीर्घकाल तक कोरोना की भयावहता का स्मरण कराते हुए इस प्रकार के रोगों से बचाव का मार्ग भी प्रशस्त करेगी। साथ ही शोधार्थियों के लिए सन्दर्भ ग्रन्थ के रूप में भी इस पुस्तक का उपयोग किया जा सकेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!