आबकारी निरोधक दल का विशेष निरोधात्मक अभियान-उदयपुर जोन में अभियान के तहत 145 मामले दर्ज 117 गिरफ्तार

उदयपुर, 01 सितंबर। आबकारी आयुक्त श्री कुमार पाल गौतम के निर्देशन में 8 अगस्त से चलाए गए विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत अब तक कुल 145 प्रकरण दर्ज कर 117 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए भट्टियां नष्ट की गई।
निरोधक दल के आबकारी अधिकारी श्री विजय जोशी ने बताया कि उदयपुर जोन के सभी जिलों में योजनाबद्ध तरीके से धावे आयोजित किए गए। 8 अगस्त से 31 अगस्त की अवधि के बीच कुल 1530 धावे आयोजित कर 145 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें 118 साधारण एवं 27 विशेष श्रेणी के केस हैं। धावों के दौरान 202 बोतल देसी मदिरा, 7 बोतल भारत निर्मित विदेशी मदिरा, 287 बोतल बियर, 1267 बोतल शराब जब्त की गई। कुल 52960 लीटर वाश नष्ट किया गया एवं 57 भट्टियां नष्ट किया गया। कार्रवाइयों के दौरान 19 चालू भटिया भी बरामद हुई। उक्त अवधि में कुल 117 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 7 दो पहिया वाहन जप्त किए गए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!