उदयपुर। स्थानीय हाथीपोल क्षेत्र स्थित मावा गणेश जी मंदिर पर हाथीपोल नवयुवक मण्डल की ओर से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। मण्डल के सदस्यों ने बताया कि आज अभिजित मुर्हूत 12.15 बजे हाथीपोल चा राजा को जगदीश मंदिर के बाहर से हाथीपोल मावा गणेश जी के यहां शाही सवारी के रूप में भगवान गणेश की प्रतिमा को बग्ग्गी में विराजमान कर 11 ढोल नगाडों, घोडों के साथ लाया गया। रास्ते भर मण्डल के युवकों ने भगवान गणेश की वन्दना करते हुए गणपत बप्पा मोरिया का जयघोष लगाया। ठीक सवा एक बजे प्रतिमा को हाथीपोल स्थित खेजडी वाली पोल में विराजित किया गया। जहां महाआरती कर भगवान गणेश को लड्डूओं ओर 51 किलो केले का भोग धराया गया।

मण्डल के सदस्यों ने बताया कि 10 दिवसीय गणेशात्सव के तहत् विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाएगे जिसके तहत विचित्र वेश भूषा, भजन, बच्चों के लिए 1 मिनिट प्रतियोगिता, नन्हे मुन्ने बच्चों की सांस्कृतिक संध्या आदि आयोजन किये जाएंगे।

