श्री जी हूज़ूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने दिखाई हरी झंडी, खेरवाड़ा के लिए किया रवाना

एकता के शिल्पी को नमन — उदयपुर पहुँची 13 वर्षीय अरव भारद्वाज की 1250 किमी साइकिल यात्रा
उदयपुर 25 अक्टूबर- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP-2025) से सम्मानित 13 वर्षीय मास्टर अरव भारद्वाज की “एकता के शिल्पी को नमन” साइकिल यात्रा आज उदयपुर पहुँची। यह प्रेरणादायी यात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नई दिल्ली से गुजरात स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक लगभग 1250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
उदयपुर आगमन पर यात्रा सीटी पैलेस पहुँची, जहाँ मेवाड़ राजपरिवार के श्री जी हूज़ूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अरव भारद्वाज से भेंट की, उन्हें शुभकामनाएँ दीं और झंडी दिखाकर खेरवाड़ा के लिए विदा किया।
डॉ. मेवाड़ ने कहा —
“13 वर्ष की आयु में देश की एकता का संदेश लेकर इतनी लंबी यात्रा पर निकलना निश्चय ही प्रेरणादायक है। अरव जैसे प्रतिभाशाली बालक देश के उज्ज्वल भविष्य की पहचान हैं।”
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में भाजपा आपदा राहत विभाग के प्रदेश संयोजक “राजस्थान गौरव” डॉ. जिनेंद्र शास्त्री, दादा मित्रसैन भारद्वाज, एम. सिंह, डॉ. अतुल भारद्वाज, मिलिंद चालके, और अविंदर सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
मास्टर अरव ने बताया कि उन्होंने यह यात्रा 19 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली से आरंभ की है और 30 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुँचेंगे। 31 अक्टूबर, लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के दिन, वे वहाँ पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
गौरतलब है कि अरव भारद्वाज इससे पूर्व भी कई लंबी दूरी की यात्राएँ कर चुके हैं —
•2024 में कारगिल युद्ध स्मारक (लद्दाख) से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नई दिल्ली) तक 1251 किमी साइकिल यात्रा,
•और 2022 में आई.एन.ए. स्मारक (मणिपुर) से नई दिल्ली तक 2612 किमी की ऐतिहासिक यात्रा संपन्न की।
वर्तमान में अरव हेरिटेज स्कूल, रोहिणी (दिल्ली) के छात्र हैं तथा मूल रूप से रोहतक (हरियाणा) से संबंध रखते हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!