– 9 सदस्यों को एफडी वितरित की
– निवर्तमान एवं नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों का हुआ सम्मान
उदयपुर, 21 नवम्बर। श्री लक्ष्मीनारायण युवा परिषद एवं लक्ष्मीनारायण महिला मण्डल की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन अमरखजी महादेव मंदिर में सम्पन्न हुआ।
परिषद के अध्यक्ष जमनाशंकर धुलावत ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता संस्थापक हीरालाल गोकलावत ने की, मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष नारायण हीरावत, डालचंद बोरीवाला, परशुराम गरबा मण्डल के गणेशलाल ईडाणा थे वही गोविन्द पतावत, पिन्टू हीरावत, विजय जीवावत बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे। महामंत्री भूपेश डूंगावत ने बताया कि कोषाध्यक्ष मांगीलाल पतावत ने विगत वर्ष में हुए कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। संस्थापक हीरालाल गोकलावत ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में 9 समिति सदस्यों को एफडी योजना के तहत एफडी वितरित की गई।
समारोह में अतिथियों द्वारा नवीन कार्यकारिणी में जमनाशंकर धूलावत अध्यक्ष, जितेन्द्र गुन्दावत उपाध्यक्ष, भूपेश डूंगावत महामंत्री, मांगीलाल पतावत कोषाध्यक्ष, रूपलाल हीरावत मंत्री, हितेश व्यास सांस्कृतिक मंत्री, कमलेश गोकलावत संगठनमंत्री एवं महिला मण्डल की सभी सदस्याओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान निवर्तमान एवं नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कैलाश डूंगावत, प्रकाश हीरावत, विजय डूंगावत, ललित जीवावत, जितेन्द्र डूंगावत, हार्दिक हीरावत, हितेश हीरावत, हिमेश औदिच्य, सचिन औदिच्य, धर्मेन्द्र गुन्दावत, अनीस, विराट, अर्णव, सिद्धार्थ डूंगावत, ईशान गोकलावत, सौरभ पतावत, महिला मण्डल में कांता देवी, आशा देवी, समित्रा हीरावत, बसंतीदेवी गोकलावत, सपना, लविशा, रूबी, माही, पुष्पा हीरावत, मोनिका, ललिता, दिव्या डूंगावत, द्रोपती गुन्दावत, मिनाक्षी धूलावत, सुमित्रा, दीपिका ईडाणा, जया बोरीवाला, कोमल जीवावत सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
