उदयपुर, 8 अक्टूबर। उदयपुर शहर के समीप बड़गांव गाव में व्यास जावरिया परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित समिति के 35 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हुए। समिति अध्यक्ष खूबीलाल व्यास ने बताया कि समिति की शुरूआत सितंबर 1987 में श्री श्यामलाल व्यास के निवास पर हुई थी और सभी के सहयोग से पूर्ण पारदर्शिता व एकजुटता के साथ समिति के सफल 35 वर्ष पूर्ण हुए। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों को जमा हिस्सा रायिा के आधार पर लाभांश वितरित किया गया और सभी सदस्यों को बधाई दी।
व्यास जावरिया समिति के 35 वर्ष पूर्ण
