नरेगा आयुक्त स्वर्णकार पहुंची उदयपुर
संभाग सहित अन्य जिलों में जानी कार्यो की प्रगति
उदयपुर, 2 सितंबर। नरेगा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार शुक्रवार को उदयपुर दौरे पर रहीं। उन्होंने यहां जिला परिषद सभागार में उदयपुर संभाग सहित भीलवाड़ा जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यो की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से कार्यों की प्रगति जानी।
बैठक में जिला परिषद राजसंमद के सीईओ उत्साह चौधरी, भीलवाड़ा सीईओ डॉ. शिल्पा सिंह, डूगरपुर सीईओ दीपेन्द्र सिंह, जिला परिषद उदयपुर के एसीईओ विनय पाठक सहित विभिन्न जिलों में नरेगा अभियंता, विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। संबंधित सीईओ एवं अभियंताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में नरेगा कार्यो ंकी प्रगति के बारे में अवगत कराया। इस दौरान विभिन्न जिलों में नरेगा कार्यों की जीईओ टेंगिंग की स्थिति पर भी चर्चा की।
बैठक में पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से नरेगा संबंधी विभिन्न कार्यों की जिलेवार प्रगति पर चर्चा की गई। आयुक्त स्वर्णकार ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप नरेगा के दौरान होने वाले विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और प्रगतिरत कार्यों का समय पर पूरा करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें, समय-समय पर मस्टरोल की जांच सुनिश्चित हो और श्रमिकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए।
उन्होंने नरेगा कार्यों के लिए प्राप्त होने वाले बजट की स्थिति एवं किए गये उपयोग पर चर्चा करते हुए इस बजट का सदुपयोग करने एवं श्रमिकों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने धीमी गति वाले कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए और कहा कि विकास कार्यों के दौरान तकनीकी पहलुओं पर विशेष ध्यान रखा जाए।
प्रारंभ में उदयपुर जिला परिषद के एसीईओ विनय पाठक ने आयुक्त एवं विभिन्न जिलों से आये अधिकारियों का स्वागत किया और उदयपुर जिले की प्रगति के संबंध में अवगत कराया।
विकास कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे-शिवांगी स्वर्णकार
