चित्तौड़गढ़, 16 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को सभी राजकीय कार्यालयों में दोपहर 2 से 4 बजे के मध्य मतदाता शपथ दिलवाई जाएगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेश श्री मालवीय ने इस संबंध में जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यालय के समस्त कार्मिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलवाना सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में 2011 से हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिन मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष 13 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा जिसकी थीम – Nothing like Voting, I Vote for Sure रखी गई हैं।