उदयपुर 17 नवंबर। राष्ट्रीय जनजाति, अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली तथा जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय जनजाति चित्र उत्सव का आयोजन किया गया।
टीआरआई निदेशक महेश चन्द्र जोशी ने बताया कि जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में राजस्थान की तीन कलाकारों की भागीदारी करवायी गयी है। कलाकार दिनेश कुमार उपाध्याय के अनुसार उदयपुर के भित्ति चित्रकार मांगीलाल गमेती, भील माण्डना कला को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने वाली डिम्पल चण्डात तथा बूंदी से मीणा भित्ति चित्रण के प्रसिद्ध कलाकार रामदेव मीणा के द्वारा राजस्थान की जनजातीय चित्रण कला का सृजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर के अलग-अलग राज्यों से लगभग 70 कलाकारों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय जनजाति चित्र उत्सव-टीआरआई उदयपुर से राज्य के तीन जनजाति कलाकारों की भागीदारी
