बडग़ांव पंचायत में हो रही जनसुनवाई में अचानक पहुंचे कलक्टर
कहा-परिवादियों की समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण, राजकीय योजनाओं का मिले लाभ
उदयपुर, एक सितंबर। राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को उदयपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसके तहत उदयपुर जिला मुख्यालय के समीप बड़गांव पंचायत भवन में चल रही जनसुनवाई में जिला कलेक्टर तारांचद मीणा अचानक आ पहुंचे। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान स्थानीय सरपंच संजय शर्मा, पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हर परिवादी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में राजकीय योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को लाभान्वित करें। कलक्टर ने स्थानीय लोगों से भी संवाद किया और क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ.अशोक शर्मा व विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह झाला सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।
लम्पी से सुरक्षा के प्रभावी प्रयास करें
जनसुनवाई के दौरान कलक्टर ने पशु चिकित्साधिकारी डॉ.दत्तात्रेय चौधरी से लंपी बीमारी की रोकथाम के उपायों एवं सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधन की जानकारी प्राप्त की। विस्तृत चर्चा के बाद सरपंच संजय शर्मा के साथ कलेक्टर सीधे गायत्री नगर क्षेत्र में स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचे और वहां की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से दूर रखने, पशुओं का टीकाकरण करवाने, बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध करवाने और आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अस्थायी आइसोलेशन सेंटर के लिए जागरूक युवाओं के प्रयासों को सराहा
पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने बताया कि वर्तमान हालात को देखते हुए पशु चिकित्सालय के बाहर गांव के जागरूक युवाओं द्वारा अस्थायी आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। कलक्टर ने इस अस्थाई सेंटर का अवलोकन किया और युवाओं के प्रयासों की सराहना की। विजिट के दौरान यहां जमीन के स्वामित्व को लेकर स्थिति साफ नहीं होने से पशु चिकित्सालय भवन नहीं बन पाने की समस्या सामने आने पर कलेक्टर ने पशु चिकित्साधिकारी को इसकी रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए ताकि समय रहते पशु चिकित्सालय का बड़ा भवन बनाया जा सकें।
पशु प्रेम देख अभिभूत हुए कलेक्टर
कलेक्टर जब पशु चिकित्सालय पहुंचे तो एक लोडिंग टैंपों चालक मगनलाल डांगी बीमार गाय को लेकर चिकित्सालय पहुंचा। कलक्टर ने डांगी से पूछा कि वह गाय कहां से लाया तो उसने बताया कि वह रास्ते से निकल रहा था तो इस बीमार गाय पर नजर पड़ी तो उससे रहा नहीं गया और गाय को लोडिंग टैंपों में डालकर इलाज के लिए यहां ले आया। डांगी के पशु प्रेम को देखकर कलेक्टर अभिभूत हुए और विकास अधिकारी को कुछ दिन के लिए इस लोडिंग टैंपों की बीमार पशुओं की सहायता के लिए उपयोग में लेने के निर्देश दिए। साथ ही पशु चिकित्सालय पर 5 श्रमिक लगाने को भी कहा ताकी बीमार पशुओं को वाहन से नीचे उतारने में सुविधा रहे।
सीएचसी पर वेटिंग हॉल की सुविधा के लिए किया आश्वस्त
ग्राम पंचायत में जनसुनवाई के दौरान सरपंच ने कलेक्टर को बताया कि सीएचसी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आते है और लाइनें भी लगती है। ऐसे में वेटिंग हॉल बन जाए तो लोगो को सुविधा रहेगी। इस पर कलेक्टर ने जल्द यूआईटी के माध्यम से वेटिंग हॉल बनवाने का आश्वासन दिया।
राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर हुई जनसुनवाई
