उदयपुर। रक्षाबंधन पूर्णिमा पर ध्यानोदय तीर्थ बॉलीचा में 108 विशेष कलशों से मूलनायक शांतिनाथ जिन भगवान पर 9 अगस्त को अभिषेक किया जायेगा।
ट्रस्ट के चेयरमैन ओम गोदावत ने बताया कि कलशों में सर्व प्रकार की ओशोधी का पर्यावरणरक्षा हेतु 61चंपा पौधें एवं जीवन मे रोग का नाश करने हेतु इस महा अभिषेक किया जायेगा। गणिनि गुरु माँ 105 श्री सुप्रकाश मति मताजी के विशेष निर्देश से इस बार ध्यानोदय तीर्थ बॉलीचा उदयपुर का रक्षाबंधन होगा। जैन इतिहास में गुरु रक्षा का पर्व है उस अनुसार गुरु माँ ने निर्देश दिया है की गुरु के साथ पर्यावरण की भी रक्षा महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रकृति से ही मनुष्य की रक्षा सम्भव है। इस लिए तीर्थ के मुख्य द्वार पर 61 चम्पा वृक्ष का वृक्षारोपण किया जायेगा और सभी के जीवन मे जो पुण्य कम होने पर रोग उत्पन्न होते है उन रोग के नाश के लिए अतिशय कारी कामधेनु शांति नाथ बॉलीचा प्रतिमा पर सर्ब प्रकार की ओशोधी का एक कलश करने सेरोग नाश करने का पुण्य बनता है और विशेष साधु साध्वी रक्षा हेतु पूजन एवं रक्षा सूत्र जिन मंदिर के द्वार पर बंधन किया जायगा।
इस हेतु कई श्रावक श्राविका ने अपने कलश एवं वृक्ष पूर्व ही आरक्षण करवा दिया है। यह आयोजन 9 अगस्त को प्रातः 7 बजे प्रारम्भ होगा एवं 9 बजे वृक्षारोपण होगा।
ट्रस्ट के चेयरमैन ओम गोदावत के अनुसार इस आयोजन मे शहर के कई गण मान्य एवं अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच उदयपुर के सभी सदस्य उपस्थित रहगे। अध्यक्ष सुरेश डागरिया के अनुसार यह आयोजन मे विशेस सहयोगी विनोद रजावत परिवार है!इस के सयोजक बादामी लाल चित्तोड़ा ने बताया की मुख्य सड़क उदयपुर अहमदाबाद के रोड पर यह वृक्षारोपण किया जायगा।
मुलनायक शांतिनाथ जिन पर होगा 108 कलश का अभिषेक कल
