खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पहाडा थाना क्षेत्र में जिना देवी पत्नी संदीप कुमार मीणा उम्र 34 वर्ष निवासी माली फला महुवाल ने प्रकरण दर्ज कराया कि माली फला महुआल निवासी शांतिलाल पुत्र वर्मा, नीतेश पुत्र शांतिलाल मीना, अनीता पत्नी शांतिलाल मीणा एवं सुगमा पत्नी नितेश मीणा ने एक राय होकर परीवादियां जिना के साथ हाथ पकड़ कर खींचातानी कर धक्का मुक्की करने का प्रकरण दर्ज कराया। थाना अधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक कालू लाल द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
महिला के साथ धक्का मुक्की एवं अभद्रता करने का प्रकरण दर्ज
