भीलवाड़ा, 03 दिसंबर। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में शनिवार को निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा प्राचार्य डॉ. अनु कपूर की अध्यक्षता में मतदाता पंजीकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
निर्वाचन साक्षरता क्लब नोडल अधिकारी शोभा गौतम ने बताया कि इस शिविर में 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया जिन्हें वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुडवाने की जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ. अनु कपूर ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शोभा गौतम एवं आभार प्रदर्शन डॉ. कुसमुलता ने किया।
मतदाता पंजीकरण शिविर आयोजित
