भीलवाड़ा, 19 जुलाई। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत प्राचार्य प्रो. सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपवन संरक्षक गौरव गर्ग तथा भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ए एन सोमनाथ ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर “एक पेड़ मां के नाम“ कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधे समाज की आवश्यकता है तथा अधिकाधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया।
कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य ने स्वयं सेविकाओं एवं छात्राओं को पेड़ों का महत्व बताते हुए सभी छात्राओं को एक-एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वर्षपर्यंत पेड़ की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु आवश्यकता जताई। साथ ही छायादार एवं औषधीय पौधे लगाने के लिए छात्राओं को आह्वान किया।
कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं, छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीना सालोदिया, के के मीना, डॉ. अंजली अग्रवाल के नेतृत्व में पौधारोपण किया तथा वर्ष पर्यंत संरक्षण करने की शपथ ली। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।
जिला स्वास्थ्य समिति, जिला टास्क फॉर्स टीकाकरण समिति एवं जिला प्रोजेक्ट ई-मिशन टीम की बैठक 24 जुलाई को
भीलवाड़ा, 19 जुलाई। जिला स्वास्थ्य समिति, जिला टास्क फार्स टीकाकरण समिति एवं िजिला प्रोजेक्ट ई-मिशन टीम की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 24 जुलाई को सायं 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयेजित होगी। यह जानकारी सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने दी।
परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को मिलेगा सम्मान
विश्व जनसंख्या दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन शनिवार को
नैत्र ज्योति अभियान का होगा शुभारंभ
भीलवाडा, 19 जुलाई। भीलवाडा सांसद श्री दामोदर अग्रवाल, शहर विधायक श्री अशोक कोठारी, जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के मुख्य आथित्य में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला स्तरीय सम्मान समारोह तथा नैत्र ज्योति अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह का आयोजन दिनांक 20 जुलाई शनिवार को प्रातः 09ः30 बजे नगर परिषद सभागार, भीलवाड़ा में किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने यह जानकारी देकर बताया कि 20 जुलाई शनिवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर नगर परिषद सभागार, भीलवाड़ा में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पंचायत समिति, ग्राम पंचायत एवं गैर सरकारी संगठन तथा स्वास्थ्य कार्मिकों को पुरस्कार प्रदान किये जायेगें।
समारोह के दौरान मंचासीन अतिथियों के द्वारा जिले में नैत्र ज्योति अभियान का शुभारंभ कर स्कूलों में स्क्रीनिंग हुए विद्यार्थियों को निःशुल्क चश्में वितरण किये जाएगें।