खेरवाड़ा, वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम स्थित त्रिवेणी संगम से पवित्र जल को कावड़ में लेकर सोमवार को खेरवाड़ा पहुंचे 101 कावड़ पद यात्रियों का पुष्प वर्षा व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया तथा नगर के मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए पुनः समापन स्थल निचला खेरवाड़ा पहुंची। इस दौरान डीजे की धुन पर कावड़ यात्रियों तथा ग्रामीण ने भोलेनाथ की जय कारे के साथ ,राम धुन पर गाते , बजाते चल रहे थे । कावड़ यात्रियों ने मार्ग में हिंगलाज माता व श्री राम मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ पर पवित्र जल से जलाभिषेक भी किया। इस दौरान समाजसेवी बजरंग लाल अग्रवाल, व्यापार महासंघ के संरक्षक पारस जैन, सामाजिक कार्यकर्ता धूलेश्वर बसोहर ,नरेश नाथ रावल, मूलचंद भाटिया, कैलाश नाथ रावल, नाथूराम बांसोड़, पंकज पटेल, दिनेश भाटिया, किशन बांसोड़, प्रेमनाथ रावल ,लक्ष्मण लाल पांचाल, रूपलाल रावल सहित बड़ी संख्या में कस्बा वासी एवं महिलाएं सम्मिलित थी। शोभायात्रा के अंत में समाजसेवी लक्ष्मण लाल पंचाल द्वारा आयोजित स्वामी वात्सल्य में कावड़ यात्रियों के साथ ग्रामवासी भी सम्मिलित हुए।
बेणेश्वर धाम से लोटे कावड़ यात्रियों का खेरवाड़ा में हुआ भव्य स्वागत
