बेडवास में सांवरिया नगर रोड का हुआ शिलान्यास

विधायक फूल सिंह मीणा एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ

उदयपुर. बेडवास क्षेत्र में सांवरिया नगर रोड का शिलान्यास बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर ग्रामीण विधायक आदरणीय फूल सिंह मीणा जी एवं पूर्व गिर्वा प्रधान तखत सिंह शक्तावत जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कमलेश शर्मा जी ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष हिम्मत सिंह देवड़ा जी एवं यू.डी.ए. के सहायक अभियंता तरुण जी पालीवाल मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में मनोहर सिंह देवड़ा, दीपक माली, सुरेश शर्मा, दिनेश सोलंकी, कन्हैया लाल शर्मा, कमलेश पुष्करणा, अशोक नागदा ओमप्रकाश व्यास, शांतिलाल सोलंकी, दीपक व्यास, पृथ्वी सिंह, बागसिंह राठौड़,मुकेश चौधरी, मोहन सिंह ,भूरसिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
शिलान्यास अवसर पर यूडीए आर.आई. राजेश मेहता एवं प्रताप सिंह राणावत सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा –
“सड़क बनने से क्षेत्र का विकास नए आयाम छुएगा, ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और बेडवास क्षेत्र के विकास की रफ्तार और तेज होगी।
अंत में आभार व्यक्त दीपक माली द्वारा किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!