उदयपुर। बड़गांव स्थित मनका मेश्वर शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ सोमवार को हुआ।कथा व्यास दैवज्ञ पं0 डॉ रामेश्वर आमेटा ने श्रीमद्भागवत के महात्म्य को बताते हुए गोकर्ण गीता पर प्रकाश डाला।आज कथा के दूसरे दिन प्रथम स्ंकंध के प्रथम अध्याय के प्रथम श्लोक की विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत करते हुए कथा व्यास डॉआमेटा ने कहा की श्रीमद्भागवत सर्व संप्रदाय निरपेक्ष ग्रंथ है।जिसमें परम सत्य को हृदयगंम करते हुए जीवन को सफल और सार्थक बनाने का प्रतिपादनकियागयाहै।कथाकेपश्चातभजन-कीर्तन हुआ जिसमें बड़गांव नगर के गणमान्य एवं भावुक तथा रसिक श्रोताओं ने कथा मृतरस का आस्वादन किया।