उदयपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में अमान, सत्यनारायण और राहुल बने मेन ऑफ द मैच
उदयपुर। नॉन प्रोफेशनल्स के लिये चल रही उदयपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में हुए मैचों में पैलेस नाइट्स ने एलसी वॉरियर्स को 82 रन से, मेवाड़ लीजेंड्स ने अरावली अवेंजर्स को 9 विकेट से और लेक टाइटंस ने चेतन स्टेलियंस को आठ विकेट से हराया ।
वंडर सीमेंट्स प्रजेंट्स यूपीएल के आयोजक अनिरुद्ध सांखला ने बताया कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैलेस नाइट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाएं । पैलेस नाइट्स की तरफ से सोनू सिंह चौहान और मनीष वेद ने क्रमशः 60 और 52 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली और आकाश प्रजापत ने ताबड़तोड़ 39 रन बनाएं । जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एलसी वॉरियर्स की टीम अमान अहमद की घातक गेंदबाजी के आगे मात्र 101 रन पर ढेर हो गई। अमान अहमद ने 5 विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच घोषित किए गए।
दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरावली अवेंजर्स की टीम सत्यनारायण सुथार की घातक गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में मात्र 126 रन ही बना पाई। सत्यनारायण सुथार ने चार विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेवाड़ लीजेंड्स की टीम ने प्रतीक परिहार के अर्धशतक की बदौलत 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रतीक परिहार ने 56 रन की नाबाद पारी खेली । मुख्य अतिथि पूर्व स्टेट पैनल अंपायर राजेंद्र जैन ने सत्यनारायण सुथार को मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार दिया।
आयोजक प्रतीक परिहार ने बताया कि तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी लेक टाइटंस ने राहुल मीणा की घातक गेंदबाजी की वजह से चेतक स्टेलियंस को मात्र 75 रन पर ऑल आउट कर दिया। राहुल मीणा, नितेश गायरी और राकेश प्रजापत ने क्रमशः चार तीन और दो विकेट लिए। बल्लेबाजी करने उतरी लेक टाइटन्स ने 11 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल मीणा को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।